radhamohansingh

Radha Mohan Singh (राधा मोहन सिंह), Purvi Champaran, Motihari

कहानी पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट की, राधामोहन ने लगातार बढ़ाया वोट प्रतिशत- Radha Mohan Singh, Purvi Champaran (Motihari)

Radha Mohan Singh, Purvi Champaran (Motihari): कर्म जब प्रधान हो जाए तो ना उम्र की सीमा आड़े आती है। ना ही वक्त के साथ करवट लेनेवाली राजनीति और कूटनीति। इन सब पर भारी जन कसौटियों पर खरा उतने का संकल्प। जन कसौटी पर पूरी तरह कस चुके तन-मन की जीत हार भले वक्त तय करे, लेकिन उसका सफर जन मन आसान जरूर कर देता है।

आज कृषि विज्ञान केन्द्र, पिपरा कोठी, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) में तीन दिवसीय 'आत्मनिर्भर कृषि सह बागवानी विस्तार एवं पशुधन कल्याण मेला' का शुभारंभ

आज कृषि विज्ञान केन्द्र, पिपरा कोठी, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) में तीन दिवसीय ‘आत्मनिर्भर कृषि सह बागवानी विस्तार एवं पशुधन कल्याण मेला’ का शुभारंभ

आज कृषि विज्ञान केन्द्र, पिपरा कोठी, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) में तीन दिवसीय ‘आत्मनिर्भर कृषि सह बागवानी विस्तार एवं पशुधन कल्याण मेला’ का शुभारंभ गणमान्य अतिथि नीलम पटेल, वरिष्ठ सलाहकार (कृषि), नीति आयोग (भारत सरकार) और डॉ. पी. एस. पांडे, कुलपति, डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा (बिहार) ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. चौधरी चरण सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई।

Motihari Krishi Mela _ आत्मनिर्भर कृषि सह बागवानी विस्तार एवं पशुधन कल्याण मेला:

आत्मनिर्भर कृषि सह बागवानी विस्तार एवं पशुधन कल्याण मेला: Motihari Krishi Mela (मोतिहारी कृषि मेला 2024)

Motihari krishi Mela 2024 (मोतिहारी कृषि मेला 2024): “आत्मनिर्भर कृषि सह बागवानी विस्तार एवं पशुधन कल्याण मेला” का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र पिपरा कोठी में 10, 11 एवं 12 फरवरी को आयोजित हो रहा।

जिला कार्यालय चंद्रहिया में जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया।

कृषि भवन मोतिहारी में जिला स्तरीय “कृषि यांत्रिकरण सह किसान मेला” को संबोधित किया: Motihari Krishi Mela 2024

Motihari Krishi Mela 2024 (मोतिहारी कृषि मेला 2024): माननीय सांसद श्री राधा मोहन सिंह जी ने कृषि भवन मोतिहारी में आयोजित जिला स्तरीय “कृषि यांत्रिकरण सह किसान मेला” को संबोधित किया।

सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज मोतिहारी अंर्तगत डीएवी स्कूल नरहा चौक से तेतरिया, मधुबन होते हुए मोतिहारी के लिए आज बस रवाना किया।

सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज मोतिहारी अंर्तगत डीएवी स्कूल नरहा चौक से तेतरिया, मधुबन होते हुए मोतिहारी के लिए आज बस रवाना किया। यह बस 05 फरवरी सोमवार से रोजाना सुबह 7:00 बजे मोतिहारी के लिए प्रस्थान करेगी एवं मोतिहारी से शाम 5:00 बजे डीएवी स्कूल नरहा चौक के लिए रवाना होगी।
इस मौके पर स्थानीय विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव, राजेपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार, डीएवी प्रिंसिपल पाठक जी, बालेन्द्र यादव, नवीन कुमार लल्लू कुशवाहा, कन्हाई गुप्ता, राम इकबाल कुशवाहा, कुंदन चौरसिया, नीरज चौहान सहित अन्य कई प्रमुख नेता उपस्थित थे।
अगले सप्ताह से बालाकोठी से राजेपुर होते हुए मोतिहारी के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी।

पिपराकोठी में आयोजित तीन दिनी कृषि मेला की तैयारी का राधामोहन सिंह ने लिया जायजा

पिपराकोठी में आयोजित तीन दिनी कृषि मेला की तैयारी का राधामोहन सिंह ने लिया जायजा

कृषि विज्ञान केंद्र में आगामी 10 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित तीन दिवसीय आत्मनिर्भर कृषि सह बागवानी विस्तार एवं पशुधन किसान कल्याण मेला को लेकर चल रही तैयारियों का पूर्व केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, मोतिहारी के सांसद राधामोहन सिंह ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने केवीके परिसर स्थित अटल सभागार में अधिकारियों एवं एफपीओ के अध्यक्षों के साथ बैठक की। सांसद श्री सिंह ने बताया कि प्रथम दिन मेला का उ‌द्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे। उसी दिन परिसर में नवनिर्मित किसान मंडप का उ‌द्घाटन व भगवान बलिराम की प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा।

श्रीराम के सपनों को पीएम मोदी कर रहे हैं साकार: सांसद श्री ⁦राधामोहन सिंह जी

अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चिउटाहां में टिकैता, कोटवा गांव होते हुए भव्य रामलीला की झांकी निकाली गयी, जो कोटवा कदम चौक स्थित महावीर मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह शामिल हुए, जहां रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण हुआ. सांसद गायत्री मंदिर श्री सिंह ने कहा की सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच पर पधारे राम दरबार का स्वागत किया.

Scroll to Top