Press

Radha Mohan Singh (राधा मोहन सिंह), Purvi Champaran, Motihari

कहानी पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट की, राधामोहन ने लगातार बढ़ाया वोट प्रतिशत- Radha Mohan Singh, Purvi Champaran (Motihari)

Radha Mohan Singh, Purvi Champaran (Motihari): कर्म जब प्रधान हो जाए तो ना उम्र की सीमा आड़े आती है। ना ही वक्त के साथ करवट लेनेवाली राजनीति और कूटनीति। इन सब पर भारी जन कसौटियों पर खरा उतने का संकल्प। जन कसौटी पर पूरी तरह कस चुके तन-मन की जीत हार भले वक्त तय करे, लेकिन उसका सफर जन मन आसान जरूर कर देता है।

सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज मोतिहारी अंर्तगत डीएवी स्कूल नरहा चौक से तेतरिया, मधुबन होते हुए मोतिहारी के लिए आज बस रवाना किया।

सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज मोतिहारी अंर्तगत डीएवी स्कूल नरहा चौक से तेतरिया, मधुबन होते हुए मोतिहारी के लिए आज बस रवाना किया। यह बस 05 फरवरी सोमवार से रोजाना सुबह 7:00 बजे मोतिहारी के लिए प्रस्थान करेगी एवं मोतिहारी से शाम 5:00 बजे डीएवी स्कूल नरहा चौक के लिए रवाना होगी।
इस मौके पर स्थानीय विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव, राजेपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार, डीएवी प्रिंसिपल पाठक जी, बालेन्द्र यादव, नवीन कुमार लल्लू कुशवाहा, कन्हाई गुप्ता, राम इकबाल कुशवाहा, कुंदन चौरसिया, नीरज चौहान सहित अन्य कई प्रमुख नेता उपस्थित थे।
अगले सप्ताह से बालाकोठी से राजेपुर होते हुए मोतिहारी के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी।

पिपराकोठी में आयोजित तीन दिनी कृषि मेला की तैयारी का राधामोहन सिंह ने लिया जायजा

पिपराकोठी में आयोजित तीन दिनी कृषि मेला की तैयारी का राधामोहन सिंह ने लिया जायजा

कृषि विज्ञान केंद्र में आगामी 10 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित तीन दिवसीय आत्मनिर्भर कृषि सह बागवानी विस्तार एवं पशुधन किसान कल्याण मेला को लेकर चल रही तैयारियों का पूर्व केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, मोतिहारी के सांसद राधामोहन सिंह ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने केवीके परिसर स्थित अटल सभागार में अधिकारियों एवं एफपीओ के अध्यक्षों के साथ बैठक की। सांसद श्री सिंह ने बताया कि प्रथम दिन मेला का उ‌द्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे। उसी दिन परिसर में नवनिर्मित किसान मंडप का उ‌द्घाटन व भगवान बलिराम की प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा।

श्रीराम के सपनों को पीएम मोदी कर रहे हैं साकार: सांसद श्री ⁦राधामोहन सिंह जी

अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चिउटाहां में टिकैता, कोटवा गांव होते हुए भव्य रामलीला की झांकी निकाली गयी, जो कोटवा कदम चौक स्थित महावीर मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह शामिल हुए, जहां रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण हुआ. सांसद गायत्री मंदिर श्री सिंह ने कहा की सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच पर पधारे राम दरबार का स्वागत किया.

जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे; 500 साल के बाद भारत की पूर्णता का इतिहास प्रभू की कृपा से रचा गया : मोतिहारी सांसद, श्री ⁦राधामोहन सिंह जी

जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे; 500 साल के बाद भारत की पूर्णता का इतिहास प्रभू की कृपा से रचा गया : मोतिहारी सांसद, श्री ⁦राधामोहन सिंह जी

जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे; 500 साल के बाद भारत की पूर्णता का इतिहास प्रभू की कृपा से रचा गया : मोतिहारी सांसद, श्री ⁦राधामोहन सिंह जी

बाजे-गाजे के साथ नगर में निकली शोभा यात्रा: मोतिहारी सांसद, श्री ⁦राधामोहन सिंह जी

बाजे-गाजे के साथ नगर में निकली शोभा यात्रा

बाईस जनवरी को अयोध्या में आयोजित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर के हनुमान गढ़ी मंदिर में राम जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा है। इसको लेकर कोलकाता से खरीदारी की गयी आठ फीट की भगवान श्री राम की प्रतिमा नगर के छतौनी बस स्टैंड परिसर अवस्थित बौधी माता के मंदिर में रख दी गयी थी।

शहर से गांव तक मंदिरों में साफ-सफाई : मोतिहारी सांसद, श्री ⁦राधामोहन सिंह जी

मोतिहारी सांसद एवं पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने एनसीसी कैडेट्स व युवाओं के साथ महात्मा गांधी मार्ग पर अवस्थित चरखा पार्क की सफाई की। सफाई के बाद श्री सिंह ने एनसीसी कैडेट्स के साथ रामलला के मूर्ति चित्र सहित सेल्फी ली। उक्त अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि चरखा पार्क में रामलला का मूर्ति चित्र आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अयोध्या में रामलला की मूर्ति की निर्धारित प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय बना हुआ है।

Scroll to Top