Radha MOhan Singh Ji In Motihari

Radha Mohan Singh (राधा मोहन सिंह), Purvi Champaran, Motihari

कहानी पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट की, राधामोहन ने लगातार बढ़ाया वोट प्रतिशत- Radha Mohan Singh, Purvi Champaran (Motihari)

Radha Mohan Singh, Purvi Champaran (Motihari): कर्म जब प्रधान हो जाए तो ना उम्र की सीमा आड़े आती है। ना ही वक्त के साथ करवट लेनेवाली राजनीति और कूटनीति। इन सब पर भारी जन कसौटियों पर खरा उतने का संकल्प। जन कसौटी पर पूरी तरह कस चुके तन-मन की जीत हार भले वक्त तय करे, लेकिन उसका सफर जन मन आसान जरूर कर देता है।

आज कृषि विज्ञान केन्द्र, पिपरा कोठी, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) में तीन दिवसीय 'आत्मनिर्भर कृषि सह बागवानी विस्तार एवं पशुधन कल्याण मेला' का शुभारंभ

आज कृषि विज्ञान केन्द्र, पिपरा कोठी, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) में तीन दिवसीय ‘आत्मनिर्भर कृषि सह बागवानी विस्तार एवं पशुधन कल्याण मेला’ का शुभारंभ

आज कृषि विज्ञान केन्द्र, पिपरा कोठी, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) में तीन दिवसीय ‘आत्मनिर्भर कृषि सह बागवानी विस्तार एवं पशुधन कल्याण मेला’ का शुभारंभ गणमान्य अतिथि नीलम पटेल, वरिष्ठ सलाहकार (कृषि), नीति आयोग (भारत सरकार) और डॉ. पी. एस. पांडे, कुलपति, डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा (बिहार) ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. चौधरी चरण सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई।

Scroll to Top