जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे; 500 साल के बाद भारत की पूर्णता का इतिहास प्रभू की कृपा से रचा गया : मोतिहारी सांसद, श्री राधामोहन सिंह जी
शहर के हनुमानगढ़ी में श्रीराम कथा पार्क के विकास कार्य का शिलान्यास सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह किया। यहां भगवान श्रीराम की आठ फीट की मूर्ति लगेगी। मंदिर परिसर को विकसित किया जा रहा है। मूर्ति उद्योगपति सह शिक्षाविद् यमुना सीकरीया की ओर से दी गई है। इस अवसर पर विधायक प्रमोद कुमार, डिप्टी मेयर डॉ लालबाबू प्रसाद, निगम पार्षद धीरज जायसवाल एवं अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे। उसके बाद सांसद कोटवा चौक स्थित महावीर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कोटवा में अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी मठ- मंदिरों में गाजे बाजे के साथ जुलूस एवं शोभा यात्रा निकाली गई। इसी उपलक्ष्य में चिउटाहाँ से टिकैता, कोटवा गांव होते हुए भव्य रामलीला की झांकी निकाली गई। कोटवा कदम चौक स्थित महावीर मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह शामिल हुए और वहां से अयोध्या में रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे। उन्होंने कहा कि आज हजारों लोगों के साथ मैंने भगवान राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखा। यह पल बड़े संयोग से मानव को मिला है। उसके बाद उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच पर पधारे राम दरबार का स्वागत किया।